देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर्स की अनाउंसमेंट की है। रिलायंस ने 'जियो फाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर 2022' पेश किए हैं। इन ऑफर्स के तहत कंपनी 100% वैल्यू बैक और 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है।
जियो फाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर 2 प्लान्स के लिए अवेलेबल है। यह दोनों ऑफर कस्टमर्स को 18 से 28 अक्टूबर तक ही दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स को नए जियो फाइबर प्लान्स बुक करने पर 6500 रुपए तक के बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इस खबर में हम आपको रिलायंस जियो फाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर 2022 के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं...
इन प्लान पर अवेलेबल है ऑफर
जियो फाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर 2 प्लान्स के लिए अवेलेबल है। पहला 599 रुपए के प्लान का 6 महीने का रिचार्ज और दूसरा 899 रुपए के प्लान का 6 महीने का रिचार्ज है। कस्टमर्स अगर नए जियो फाइबर कनेक्शन को बुक करते हैं और इन दोनों में से कोई एक प्लान लेते हैं तो उन्हें प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के अलावा 2 एक्स्ट्रा फायदे भी मिलेंगे। उन्हें 100% वैल्यू बैक और 15 दिन की एकस्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी।
599 रुपए के प्लान में 14 OTT ऐप मिलेंगी
जियो फाइबर के 599 रुपए वाले प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। प्लान में 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल भी मिल रहे हैं। अगर कस्टमर 6 महीने के लिए टोटल 4,241 रुपए (Rs.3,594+Rs.647 GST) देते हैं, तो नए कस्टमर्स को कंपनी 4500 रुपए के वाउचर्स देगी।
AJIO, नेटमेड्स के वाउचर मिलेंगे
जियो अपने कस्टमर्स को Ajio, रिलायंस डिजिटल, नेटमेड्स के 1000-1000 रुपए और IXIGO का 1500 रुपए का वाउचर पर भी दे रही है। इसके अलावा प्लान में 6 महीने के साथ 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी।
899 रुपए के प्लान की खासियत
899 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है। इस प्लान में भी 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल भी मिल रहे हैं। कस्टमर्स को प्लान के लिए टोटल 6,365 रुपए (Rs.5,394+Rs.971 GST) देने होंगे। नए कस्टमर्स को कंपनी बोनान्जा ऑफर के तहत 6,500 रुपए के वाउचर भी दे रही है।
इस प्लान में कस्टमर्स को Ajio (2000 रुपए), रिलायंस डिजिटल (1,000 रुपए), नेटमेड्स (500 रुपए) और IXIGO (3,000 रुपए) के वाउचर दे रही है। इसके अलावा प्लान में 6 महीने के साथ 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी।
3 महीने वाले प्लान पर भी ऑफर
नए जियो कस्टमर्स 3 महीने के लिए 899 रुपए वाला प्लान लेते हैं, तो उन्हें टोटल 2,667 रुपए (Rs.2,182+Rs.485 GST) देनें होगे। इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा, 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल भी मिल रहे हैं।
इस प्लान में अलग से 3500 रुपए तक के वाउचर मिल रहे हैं। जिसमें AJio (1,000 रुपए), रिलायंस डिजिटल (500 रुपए), नेटमेड्स (500 रुपए) और IXIGO (1,500) के वाउचर शामिल हैं। इस प्लान में कस्टमर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी नहीं मिलेगी।
प्लान के साथ मिलेगा सेट टॉप बॉक्स
इनमें से कोई भी प्लान खरीदने वाले कस्टमर्स को 6000 रुपए की कीमत वाला 4K जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगा।
Reliance Jio's new Dhamaka offer I रिलायंस जियो का नया धमाका ऑफर